MP: साइकिलिस्ट की बारात सायकिल पर, 80 से ज्यादा साइकिलिस्ट बाराती हुए शामिल

  •  
  • Publish Date - June 9, 2023 / 12:18 PM IST,
    Updated On - June 9, 2023 / 12:18 PM IST

इंदौर: आपने हाथी-घोड़े- बग्घी में दूल्हे को आते देखा होगा। आजकल तो दुल्हन भी घोड़े पर बैठकर लगन मंडप तक आती है। (Cyclist’s wedding procession on cycle) बाराती भी अपने-अपने तरह के नए प्रयोग कर के शादी को यादगार बनाते हैं। लेकिन क्या आपने सुना है कि साइकिल से किसी की बारात आई हो।

AC कोच से गहनों से भरा पर्स पार, कीमत करीब 7 लाख रुपये, शादी से लौट रहा था परिवार

“साक्षी और श्रद्धा पर कभी ओवैसी ने बयान नहीं दिया” गृहमंत्री ने इस बयान पर किया पलटवार

जी हां आपने सही पढ़ा इंदौर में ऐसी ही एक अनोखी शादी होने जा रही है, जहां बाराती साइकिल से आएंगे। इंदौर के साइकिलिस्ट युवक अमोल 9 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। लेकिन वो अपनी दुल्हनियां को ब्याहने बारात लेकर साइकिल से जांएगे। (Cyclist’s wedding procession on cycle) ये अनोखी बारात 9 जून को सुबह निकली जिसे देखकर लोग भी हतप्रभ रह गए। इस बारात में शहर के 80 से ज्यादा साइकिलिस्ट भी शामिल हुए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें