खिलाड़ियों को ले जाने वाली IPL की बस में तोड़फोड़, आरोप में मुंबई से 5 मनसे कार्यकर्ता गिरफ्तार

पुलिस ने दक्षिण मुंबई में एक पांच सितारा होटल के पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के सदस्यों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक बस में तोड़फोड़ करने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की परिवहन शाखा के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। MNS activist arrested for vandalising IPL bus in Mumbai

खिलाड़ियों को ले जाने वाली IPL की बस में तोड़फोड़, आरोप में मुंबई से 5 मनसे कार्यकर्ता गिरफ्तार

ipl bus

Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: March 16, 2022 1:41 pm IST

मुंबई, 16 मार्च । vandalising IPL bus in Mumbai: पुलिस ने दक्षिण मुंबई में एक पांच सितारा होटल के पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के सदस्यों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक बस में तोड़फोड़ करने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की परिवहन शाखा के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मनसे कार्यकताओं का कहना है कि बस का ठेका स्थानीय कारोबारियों को देने के बजाय दिल्ली की एक कंपनी को दिया गया।

read more: The Kashmir Files: गृहमंत्री बोले- CM के साथ पूरा मंत्रिमंडल देखेगा फिल्म,कमलनाथ को भी दिया निमंत्रण

 ⁠

vandalising IPL bus in Mumbai: अधिकारी ने बताया कि मनसे के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार रात बस पर कथित रूप से पथराव किया था और लाठियां मार कर उसकी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए थे। उन्होंने दिल्ली की एक कंपनी को दिए गए परिवहन ठेके के विरोध में बैनर थामकर नारेबाजी की।

read more:  नोएडा में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग बाधित होने पर लोगों ने हंगामा किया : पुलिस

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मनसे के पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ दंगा करने समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आईपीएल टीम 26 मार्च से शुरू हो रहे क्रिकेट मैचों के मद्देनजर यहां के कुछ आलीशान होटल में ठहरी हुई हैं।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com