मनसे पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज का विरोध करेगी

मनसे पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज का विरोध करेगी

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 02:22 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 02:22 PM IST

मुंबई, दो अप्रैल (भाषा) राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बुधवार को कहा कि वह पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज का विरोध करेगी।

मनसे की सिनेमा शाखा के अध्यक्ष अमिय खोपकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि कई बार यह कहने के बावजूद कि पार्टी पाकिस्तानी अभिनेताओं वाली फिल्मों को भारत में रिलीज नहीं होने देगी, कुछ ‘निराशाजनक घटनाएं’ सामने आती रहती हैं।

खोपकर ने कहा, ‘‘हम महाराष्ट्र में ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज नहीं होने देंगे। जो लोग पाकिस्तानी अभिनेताओं को खुश करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं लेकिन उन्हें हमसे निपटना होगा।’’

खान और वाणी कपूर अभिनीत ‘अबीर गुलाल’ नौ मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

‘चलती रहे जिंदगी’ फिल्म की निर्देशक आरती एस. बागड़ी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण ‘इंडियन स्टोरीज’, ‘ए रिचर लेंस’ और ‘आरजय पिक्चर्स’ ने किया है।

निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए एक टीजर जारी किया।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश