मनसे के बाला नांदगावकर और विपक्षी कार्यकर्ताओं पर निषेधाज्ञा उल्लंघन का मामला दर्ज

मनसे के बाला नांदगावकर और विपक्षी कार्यकर्ताओं पर निषेधाज्ञा उल्लंघन का मामला दर्ज

मनसे के बाला नांदगावकर और विपक्षी कार्यकर्ताओं पर निषेधाज्ञा उल्लंघन का मामला दर्ज
Modified Date: November 2, 2025 / 07:48 pm IST
Published Date: November 2, 2025 7:48 pm IST

मुंबई, दो नवंबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने एक विरोध मार्च के दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता बाला नांदगावकर और विपक्षी दलों के कुछ अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त प्रवीण मुंढे ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-223 (किसी लोक सेवक द्वारा विधिवत जारी आदेश की अवज्ञा) और बंबई पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने पहले कहा था कि उसने शनिवार को महा विकास आघाडी (एमवीए) और मनसे की रैली के लिए अनुमति नहीं दी थी।

 ⁠

कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के गठबंधन एमवीए ने मतदाता सूचियों में कथित अनियमितताओं के खिलाफ मनसे के साथ मिलकर ‘सत्य मार्च’ निकाला।

दक्षिण मुंबई के फैशन स्ट्रीट से शुरू हुआ यह मार्च एक किलोमीटर दूर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) मुख्यालय पर समाप्त हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार, मनसे प्रमुख राज ठाकरे और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने हिस्सा लिया।

विपक्षी नेताओं के भाषणों के लिए एक ट्रक पर मंच बनाया गया था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मनसे नेता बाला नांदगावकर और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ निषेधाज्ञा और अधिसूचित नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में आजाद मैदान थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा खारी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में