मोहोल ने अजित पवार की राकांपा पर आपराधिक संबंधों वाले व्यक्तियों को टिकट देने को लेकर सवाल उठाया
मोहोल ने अजित पवार की राकांपा पर आपराधिक संबंधों वाले व्यक्तियों को टिकट देने को लेकर सवाल उठाया
पुणे, एक जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता मुरलीधर मोहोल ने महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों को टिकट देने की बृहस्पतिवार को आलोचना की, जबकि अपनी पार्टी द्वारा एक कथित अपराधी की पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने के फैसले को जायज ठहराया।
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने एक गिरोह के सरगना सूर्यकांत उर्फ बंदू आंडेकर की बहू सोनाली आंडेकर और एक अन्य रिश्तेदार लक्ष्मी आंडेकर को अपनी सहयोगी पार्टी आरपीआई (सचिन खरात गुट) के माध्यम से टिकट दिया है। राकांपा ने 15 जनवरी को होने वाले पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ महानगरपालिका चुनावों के लिए आरपीआई (सचिन खरात) के साथ गठबंधन किया है।
ये तीनों बंदू आंडेकर के पोते आयुष कोमकर की हत्या के आरोपी हैं और फिलहाल जेल में हैं।
मोहोल ने कहा, ‘प्रभारी मंत्री (उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार) दावा करते हैं कि आपराधिक गतिविधियों और ‘कोयता गैंग’ के आतंक को खत्म किया जाना चाहिए। लेकिन दूसरी ओर, उनके उम्मीदवारों की सूची सब कुछ बयां कर देती है। यह किस सिद्धांत में फिट बैठता है? कानून-व्यवस्था बनाए रखना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है।’
हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने हिस्ट्रीशीटर रोहिदास चोरगे की पत्नी प्रतिभा चोरगे को टिकट देने के भाजपा के फैसले का बचाव किया।
मोहोल ने कहा, ‘उनका आपराधिक गतिविधियों से कोई लेना-देना नहीं है। वह सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही हैं और (टिकट देने के मामले में दोनों पार्टियों के बीच) कोई तुलना नहीं की जा सकती। मुझे (रोहिदास) चोरगे की पृष्ठभूमि के बारे में पता नहीं है। अगर कोई समस्या है, तो पार्टी उस पर विचार करेगी।’
भाषा
नोमान सुरेश
सुरेश

Facebook



