पुणे में खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला धंसा, दो मजदूर फंसे
पुणे में खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला धंसा, दो मजदूर फंसे
पुणे, चार अगस्त (भाषा) पुणे में सिंहगढ़ रोड पर जल निकासी लाइन के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी का एक टीला धंस गया, जिससे दो मजदूर फंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह घटना उस समय हुई जब नांदेड़ शहर के टाउनशिप परिसर की दीवार के बाहर जल निकासी लाइन का काम हो रहा था।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मिट्टी के नीचे फंसे तीन मजदूरों में से एक को निकाल लिया गया है, जबकि दो अन्य को निकालने के प्रयास जारी हैं।’’
निकाले गए मजदूर को तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई।
पुणे महानगरपालिका और पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं।
भाषा
नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



