मुंबई: बांद्रा अदालत को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला; तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं
मुंबई: बांद्रा अदालत को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला; तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं
मुंबई, 18 दिसंबर (भाषा) मुंबई के बांद्रा स्थित एक अदालत को बृहस्पतिवार को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ, लेकिन परिसर की तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह ईमेल सुबह मजिस्ट्रेटी अदालत की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुआ था।
निर्मल नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षाकर्मी अदालत परिसर पहुंचे और गहन तलाशी ली। हालांकि, जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।’
उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने पूरे अदालत परिसर को खाली करा दिया और सभी कर्मचारियों को तुरंत परिसर छोड़ने के लिए कहा गया। उसके बाद किसी को भी अदालत परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईमेल भेजने वाले का पता लगाने और इसके पीछे के मकसद को जानने के लिए जांच जारी है।
इसी तरह, नागपुर जिला एवं सत्र न्यायालय को बृहस्पतिवार को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें इमारत के अंदर ‘बम’ होने का दावा किया गया था। इसके बाद पुलिस ने परिसर की तलाशी शुरू की। ईमेल में दावा किया गया था कि आरडीएक्स आधारित दो विस्फोटक उपकरण जल्द ही फटेंगे।
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
भाषा तान्या नरेश
नरेश

Facebook



