मुंबई : गोरेगांव में झोपड़ियों और दुकानों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई : गोरेगांव में झोपड़ियों और दुकानों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई : गोरेगांव में झोपड़ियों और दुकानों में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Modified Date: March 9, 2025 / 09:58 pm IST
Published Date: March 9, 2025 9:58 pm IST

मुंबई, नौ मार्च (भाषा) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव (पूर्व) में रविवार शाम कुछ दुकानों और झोपड़ियों में आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी रोड पर रत्नागिरी होटल के पास शाम करीब सवा सात बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि ‘स्तर 2’ की आग भूतल पर स्थित दुकानों, गोदामों और झोपड़ियों तक ही सीमित है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर भेजे गये हैं तथा अग्निशमन अभियान जारी है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में