मुंबई में चोरी के आरोपी ने थाने में आत्महत्या की

मुंबई में चोरी के आरोपी ने थाने में आत्महत्या की

मुंबई में चोरी के आरोपी ने थाने में आत्महत्या की
Modified Date: July 8, 2025 / 10:41 am IST
Published Date: July 8, 2025 10:41 am IST

मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) मुंबई में एक थाने में चोरी के आरोपी 26 वर्षीय व्यक्ति ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात को सहार थाने में हुई।

उन्होंने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान अंकित रामजी राय के रूप में हुई है और उसे चोरी के एक मामले में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को उसने थाने के स्नानगृह के अंदर खिड़की में एक कपड़े का इस्तेमाल कर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली है और घटना की जांच जारी है।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में