मुंबई: पेट खराब होने से परेशान व्यक्ति की शौच करते समय 18वीं मंजिल से गिरकर मौत

मुंबई: पेट खराब होने से परेशान व्यक्ति की शौच करते समय 18वीं मंजिल से गिरकर मौत

मुंबई: पेट खराब होने से परेशान व्यक्ति की शौच करते समय 18वीं मंजिल से गिरकर मौत
Modified Date: July 13, 2025 / 09:50 pm IST
Published Date: July 13, 2025 9:50 pm IST

मुंबई, 13 जुलाई (भाषा) पेट खराब होने से परेशान 52 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार को इमारत की 18वीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आरएके मार्ग थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना मध्य मुंबई के वडाला स्थित 18 मंजिला मातोश्री सदन इमारत में हुई। बहुमंजिला इमारत में रहने वाला यह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से पेचिश से पीड़ित था।

एक अधिकारी ने बताया, ‘व्यक्ति बेरोज़गार था। वह अपनी बहन के साथ 18वीं मंज़िल पर रहता था। उनके घर में शौचालय का कोई इस्तेमाल कर रहा था, तभी उसे काबू ना रहा और वह बाहर भागा।’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि वह लिफ्ट के पास एक शाफ्ट के किनारे शौच के लिए बैठा था, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह भूतल पर गिर गया।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों की मदद से व्यक्ति को गड्ढे से बाहर निकाला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली है और जांच जारी है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में