मुंबई में लोकल ट्रेन से उतरते समय बाड़ में गर्दन फंसने से व्यक्ति की मौत

मुंबई में लोकल ट्रेन से उतरते समय बाड़ में गर्दन फंसने से व्यक्ति की मौत

मुंबई में लोकल ट्रेन से उतरते समय बाड़ में गर्दन फंसने से व्यक्ति की मौत
Modified Date: June 5, 2025 / 01:14 pm IST
Published Date: June 5, 2025 1:14 pm IST

मुंबई, पांच जून (भाषा) मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर बृहस्पतिवार सुबह गलत तरफ से लोकल ट्रेन से उतरते समय लोहे की बाड़ में गर्दन फंसने से 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

घटना पश्चिमी रेलवे नेटवर्क पर स्थित स्टेशन पर सुबह करीब 9.45 बजे हुई।

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लोकल ट्रेन से उतरने की कोशिश के दौरान व्यक्ति की गर्दन बाड़ में फंस गई।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि उसे नायर अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

अधिकारी के अनुसार उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे और घटना के गवाह कुछ यात्रियों के अनुसार, व्यक्ति विपरीत दिशा से उतरने की कोशिश कर रहा था, जो बाड़ वाला क्षेत्र है। अधिकारी ने बताया कि कोशिश के दौरान उसकी गर्दन बाड़ में फंस गई और वह जख्मी हो गया।

भाषा वैभव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में