मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) मुंबई के नए महापौर के चुनाव को लेकर जारी जद्दोजहद के बीच शिवसेना ने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों को एक आलीशान होटल में ठहराने का फैसला किया।
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने बृह्नमुंबई महानगर पालिका चुनाव में 90 सीट पर चुनाव लड़ा और 29 सीट पर जीत हासिल की।
शुक्रवार को परिणाम घोषित किए गए।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्षदों को बांद्रा स्थित एक आलीशान होटल में ठहराया जा रहा है ताकि चुनाव के व्यस्त दिनों के बाद उन्हें आराम मिल सके।
नेता ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि पार्षद कितने समय तक इस आलीशान होटल में रहेंगे।
पार्टी के एक अन्य पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित सदस्यों के मार्गदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि पार्षदों को कुछ दिनों के लिए होटल में ठहराया जाएगा।
शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिन में एक बयान में कहा था कि ईश्वर की इच्छा हुई तो उनकी पार्टी महानगर में अपना महापौर नियुक्त कर सकती है, जिसके बाद शिंदे गुट ने यह कदम उठाया।
भाजपा के लिए शहर में पहली बार अपना महापौर चुनने में शिंदे के 28 पार्षद बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की 227 सीट में से भाजपा ने 89 पर जीत हासिल की थी।
शिवसेना को 29 सीट, जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) को 65 और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को छह सीट पर विजय प्राप्त हुई।
कांग्रेस ने 24, एआईएमआईएम को आठ सीट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को तीन, समाजवादी पार्टी को दो और राकांपा-शरदचंद्र पवार (शप) को सिर्फ एक सीट पर हासिल हुई।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप