मुंबई: 6.16 करोड़ रुपये की डेढ़ हजार से अधिक नकली घड़ियां जब्त, चार लोग गिरफ्तार
मुंबई: 6.16 करोड़ रुपये की डेढ़ हजार से अधिक नकली घड़ियां जब्त, चार लोग गिरफ्तार
मुंबई, एक दिसंबर (भाषा) दक्षिण मुंबई के मुसाफिरखाना में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनकी दुकानों से कथित तौर पर 6.16 करोड़ रुपये की 1,537 नकली घड़ियां जब्त की गईं। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान घेवाराम चौधरी (32), भावेश कुमार प्रजापति (33), गणेश भारती (48) और शोएब कुरैशी (33) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को नौ दुकानों पर छापेमारी की गई थी। यहां से कई नामी ब्रांड की नकली घड़ियां जब्त की गईं। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों की शिकायत पर चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि उनके विरूद्ध भारतीय दंड संहिता और कॉपीराइट अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा खारी माधव
माधव

Facebook



