मुंबई: बस ने शिल्पा शिरोडकर की कार को मारी टक्कर

मुंबई: बस ने शिल्पा शिरोडकर की कार को मारी टक्कर

मुंबई: बस ने शिल्पा शिरोडकर की कार को मारी टक्कर
Modified Date: August 14, 2025 / 09:03 pm IST
Published Date: August 14, 2025 9:03 pm IST

मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर की कार को एक निजी बस ने टक्कर मार दी, हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार को उपनगरीय अंधेरी (पूर्व) में हुई। हादसे के समय शिरोडकर कार में मौजूद नहीं थीं। कार में उनका कर्मचारी यात्रा कर रहा था।

एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर के असर से अभिनेत्री की कार के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा और शीशा टूट गया।

 ⁠

शिकायत के आधार पर मिडक पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

पूर्व ‘बिग बॉस’ प्रतिभागी शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर मुंबई पुलिस का आभार जताया कि उन्होंने शिकायत दर्ज कराने में मदद की।

अभिनेत्री ने कार को हुए नुकसान की तस्वीरें भी साझा कीं।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मुंबई पुलिस का धन्यवाद, उन्होंने शिकायत दर्ज कराने में मदद की लेकिन (बस) कंपनी इस घटना की कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रही है। शुक्र है कि मेरा कर्मचारी सुरक्षित है, लेकिन कुछ भी हो सकता था।”

भाषा राखी माधव

माधव


लेखक के बारे में