मुंबई युवा कांग्रेस ने नगर प्रशासन और चुनाव रणनीतियों पर एक दिवसीय शिविर आयोजित किया
मुंबई युवा कांग्रेस ने नगर प्रशासन और चुनाव रणनीतियों पर एक दिवसीय शिविर आयोजित किया
मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) मुंबई युवा कांग्रेस ने आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर अपने कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव प्रबंधन और नगर निकाय शासन व्यवस्था पर रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया।
पार्टी ने एक बयान में कहा कि चुनाव प्रबंधन, बृहन्मुंबई महानगरपालिका की कार्यप्रणाली और सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के प्रभावी उपयोग पर विशेषज्ञों के नेतृत्व में सत्र आयोजित किए गए।
बयान के मुताबिक प्रतिभागियों से अपने बूथ को मजबूत करने के लिए कहा गया तथा उन्हें निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया, दस्तावेजीकरण आवश्यकताओं और प्रमुख सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक पूर्व पार्षद आसिफ जकारिया ने नगर निकाय के संगठनात्मक ढांचे, विभागीय जिम्मेदारियों और प्रशासनिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनु जैन ने निकाय चुनाव अभियान के दौरान सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर प्रतिभागियों को संबोधित किया और डिजिटल पहुंच, सार्वजनिक संचार और ऑनलाइन मंचों के माध्यम से मतदाता जुड़ाव बढ़ाने की रणनीतियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
भाषा धीरज अमित
अमित

Facebook



