Mumbai monorail incident: दो स्टेशन के बीच फंसी मोनोरेल ट्रेन, अब तक 585 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

Mumbai monorail incident: मुंबई में मोनोरेल ट्रेन दो स्टेशन के बीच फंसी, 200 यात्रियों को निकाला गया

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 10:50 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 11:16 PM IST

Mumbai monorail incident, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • एलिवेटेड ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन के अंदर दहशत का माहौल
  • सभी यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता
  • मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी बारिश

मुंबई: Mumbai monorail incident, मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार शाम को मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशन के बीच एक मोनोरेल ट्रेन बिजली परोक्ष तौर पर बिजली आपूर्ति में दिक्कत आने के कारण फंस गई। बचाव कार्य के दौरान 585 से अधिक यात्रियों को निकल लिया गया।

मुंबई के अतिरिक्त नगर आयुक्त अश्विनी जोशी ने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से ट्रेन रुक गई और इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि मोनोरेल से 200 से अधिक यात्रियों को निकाल लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। फंसी ट्रेन से निकाले गए यात्रियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन के अंदर दहशत का माहौल था और कई लोगों ने दम घुटने की शिकायत की क्योंकि वातानुकूलन प्रणाली बंद हो गई थी।

वहीं, घटना की जानकारी के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जाएगी।

फडणवीस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कुछ तकनीकी कारणों से एक मोनोरेल चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच फंस गई है। एमएमआरडीए (मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण), अग्निशमन विभाग और नगर निकाय समेत सभी एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। सभी यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से धैर्य बनाये रखने का अनुरोध करता हूं। मैं एमएमआरडीए आयुक्त, नगर आयुक्त, पुलिस और सभी संबंधित एजेंसियों के संपर्क में हूं। इस घटना के कारणों की भी जांच की जाएगी।’’

क्रेन की मदद से यात्रियों को ट्रेन से निकाल रहा

दमकल विभाग तीन स्नोर्कल क्रेन की मदद से यात्रियों को ट्रेन से निकाल रहा है। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन शाम करीब 6.15 बजे रुकी और बचाव अभियान शुरू होने में एक घंटा लग गया। नगर आयुक्त भूषण गगरानी ने बताया कि ट्रेन में 200 से अधिक यात्री सवार हैं।

मुंबई मोनोरेल ने एक प्रारंभिक प्रेस वक्तव्य में कहा कि ट्रेन में ‘बिजली आपूर्ति में मामूली समस्या’ है। ट्रेन से निकाले जाने के बाद एक यात्री ने कहा, ‘मैं लगभग एक घंटे 45 मिनट तक मोनोरेल में फंसा रहा। अधिकारियों से कोई संपर्क न होने के कारण लोग डरे हुए थे। कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उन्होंने खिड़की तोड़ने की कोशिश की। कुछ यात्री बेहोश हो गए।’’

एक महिला यात्री ने बताया कि अंदर न तो एयर कंडीशनर चल रहा था और न ही बिजली। मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे महानगर में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

read more: ऑनलाइन गेमिंग मंच विनियमित करने के लिए विधेयक को मंजूरी, बुधवार को संसद में हो सकता पेश

read more:  वीजा विलंब से विश्व चैम्पियनशिप से पहले भारतीय मुक्केबाजों का ब्रिटेन अभ्यास दौरा बाधित