मुंबई: लोकल ट्रेन में तकनीकी खराबी और अन्य कारण से उपनगरीय सेवाएं प्रभावित

मुंबई: लोकल ट्रेन में तकनीकी खराबी और अन्य कारण से उपनगरीय सेवाएं प्रभावित

Modified Date: August 9, 2023 / 04:45 pm IST
Published Date: August 9, 2023 4:45 pm IST

मुंबई, नौ अगस्त (भाषा) मुंबई में बुधवार सुबह मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर लोकल ट्रेन में तकनीकी खराबी आने और ठाणे जिले के दिवा स्टेशन पर एक महिला यात्री द्वारा अन्य लोकल ट्रेन के मोटरमैन के केबिन (जहां से लोको पायलट ट्रेन को चलाता है) में जबरन यात्रा करने के प्रयास के कारण उप नगरीय सेवाएं 10 से 15 मिनट की देरी से चलीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसके अलावा सोलापुर-मुंबई एक्सप्रेस की जंजीर खींचे जाने के कारण ट्रेन ठाणे जिले के बदलापुर स्टेशन पर खड़ी हो गई।

मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि, ‘‘हम यात्रियों से अपील करते हैं कि वे ट्रेन की जंजीर न खींचें और मोटरमैन या गार्ड के केबिन में न चढ़ें।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की ओर जाने वाली एक फास्ट लोकल ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण भांडुप-नाहुर खंड में सुबह छह बजकर 56 मिनट से सुबह सात बजकर 15 मिनट तक रुकी रही।

इस बीच, ठाणे जिले के दिवा स्टेशन पर खोपोली-सीएसएमटी फास्ट लोकल ट्रेन जैसे प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर पहुंची तो वहां एक महिला यात्री जबरन मोटरमैन के केबिन में घुस गई और नीचे न उतरने की जिद पर अड़ी रही।

मानसपुरे ने बताया कि लंबे समय तक महिला यात्री के मोटरमैन के केबिन से नहीं उतरने के कारण उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित हो गईं जिससे सुबह छह बजकर 52 मिनट से सुबह सात बजकर पांच मिनट तक ट्रेनें रुकी रहीं।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि काफी समझाने के बाद महिला मोटरमैन के केबिन से उतरी और महिला कोच में सवार हुई।

अधिकारी ने बताया कि कुर्ला स्टेशन पर आरपीएफ की महिला सिपाहियों ने उक्त महिला को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। महिला की पहचान दीपिका शिंदे के रूप में हुई है।

भाषा खारी धीरज

धीरज


लेखक के बारे में