Mumbai Weather Update: मुंबई में भारी बारिश की चेतवानी, मौसम विभाग ने जारी की रेड अलर्ट, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

Mumbai Weather Update: मुंबई में भारी बारिश की चेतवानी, मौसम विभाग ने जारी की रेड अलर्ट, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

Mumbai Weather Update: मुंबई में भारी बारिश की चेतवानी, मौसम विभाग ने जारी की रेड अलर्ट, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

Mumbai Weather Update/Image Source: IBC24

Modified Date: August 16, 2025 / 10:38 am IST
Published Date: August 16, 2025 10:38 am IST
HIGHLIGHTS
  • मुंबई में भारी बारिश की चेतवानी,
  • अगले कुछ घंटों में बहुत तीव्र बारिश की चेतावनी,
  • नागरिकों से सतर्क रहने की अपील,

मुंबई: Mumbai News: भारतीय मौसम विभाग ने आज सुबह एक लाल रंग की चेतावनी जारी की है जिसमें बताया गया है कि मुंबई और आसपास के जिलों में अगले 2-3 घंटों तक तीव्र से बहुत तीव्र संवहन जारी रहेगा। इस चेतावनी के अनुसार, रत्नागिरी, रायगढ़, मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, ठाणे और पालघर जिलों के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है। Mumbai Weather Update

Read More : जन्माष्टमी पर जमकर बरसेगा बादल, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Mumbai Weather Update: लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मुंबई के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। निचले इलाकों में पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ है और नागरिकों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे सेवाएं भी आंशिक रूप से बाधित हुई हैं जबकि कुछ इलाकों में लोकल ट्रेनें धीमी गति से चलाई जा रही हैं।

 ⁠

Read More : अलास्का में ट्रंप-पुतिन की 3 घंटे की गुप्त बैठक खत्म, समझौता अब भी अधूरा… जानें अंदर बैठक में क्या-क्या हुआ?

Mumbai Weather Update: सड़क मार्गों पर भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। IMD और नगर प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अत्यावश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलें और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को घर में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।