PM Modi Speaks Marathi: ‘पीएम मोदी ने मुझसे फोन पर की मराठी में बात’.. राज्यसभा के लिए नामित, मशहूर वकील उज्जवल निकम ने किया बड़ा खुलासा..
राज्यसभा के लिए नामित करने की सूचना देने के लिए मोदी ने मुझसे मराठी में बात की: उज्ज्वल निकम
PM Modi spoke to Ujjwal Nikam in Marathi || Image- Mid Day
- पीएम मोदी ने उज्ज्वल निकम से मराठी में बात की।
- राष्ट्रपति ने उज्ज्वल निकम को राज्यसभा के लिए नामित किया।
- मराठी में बातचीत से उज्ज्वल निकम हुए भावुक।
PM Modi spoke to Ujjwal Nikam in Marathi: मुंबई: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राज्यसभा के लिए नामित चार सदस्यों में शामिल जाने-माने वकील उज्ज्वल निकम ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें यह खबर देने के लिए फोन किया और उनसे मराठी में बात की। निकम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी जी बहुत अच्छी मराठी बोलते हैं। वह महाराष्ट्र में अपने कुछ भाषणों की शुरुआत मराठी से करते हैं और फिर हिंदी में बोलते हैं।’’
Ujjwal Nikam –
“Its a proud moment for me. I never thought I will be nominated to Rajya Sabha.
PM called and asked me if he should talk in Hindi or in Marathi.
Both of us started laughing. He then spoke to me in Marathi.”
pic.twitter.com/SJX3SdKvyO— News Arena India (@NewsArenaIndia) July 13, 2025
निकम ने कहा, ‘‘जब मुझे रात आठ बजकर 44 मिनट पर उनका फोन आया और ऑपरेटर ने मुझे उनसे जोड़ा, तो प्रधानमंत्री ने मराठी में पूछा, ‘‘उज्ज्वल जी मी मराठित बोलू का हिंदी बोलू (मैं मराठी में बात करुं या हिंदी में)।’’
PM Modi spoke to Ujjwal Nikam in Marathi: उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा कि उनकी दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ है। उन्होंने मुझे बताया कि राष्ट्रपति मुझे कुछ जिम्मेदारी सौंपना चाहती हैं और पूछा कि क्या मैं इसे स्वीकार करने के लिए तैयार हूं। फिर उन्होंने मराठी में अपनी बात जारी रखी।’’
उन्होंने कहा कि राज्यसभा के लिए उनका नामांकन कानून के क्षेत्र में उनके दशकों के किए काम का परिणाम है। उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) ने मुझ पर भरोसा दिखाया था। अब राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में मुझे और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।’’ निकम ने 2024 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह जीत नहीं सके थे।
PM Modi spoke to Ujjwal Nikam in Marathi: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार देर रात जारी एक अधिसूचना में बताया कि राष्ट्रपति ने पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला, 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम, केरल के भाजपा नेता सी सदानंदन मास्टर और इतिहासकार मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए नामित किया है।

Facebook



