दही हांडी कार्यक्रमों की रौनक बढ़ाते रहे हैं ‘गोविंदा आला रे’ और ‘गो गो गोविंदा’ जैसे गीत

दही हांडी कार्यक्रमों की रौनक बढ़ाते रहे हैं 'गोविंदा आला रे' और 'गो गो गोविंदा' जैसे गीत

Edited By :  
Modified Date: August 19, 2022 / 05:47 PM IST
,
Published Date: August 19, 2022 5:47 pm IST

मुंबई, 19 अगस्त (भाषा) ‘गोविंदा आला रे’ से लेकर ‘गो गो गोविंदा’ जैसे हिंदी फिल्मों के गीतों ने जन्माष्टमी के अवसर पर महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों विशेष रूप से मुंबई में आयोजित होने वाले दही हांडी कार्यक्रमों को देशभर में लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह गीत दही हांडी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले युवाओं का जोश और उत्साह बढ़ाने का काम करते हैं। यहां हम हिंदी फिल्मों के उन लोकप्रिय गीतों का उल्लेख करेंगे जिनकी बदौलत महाराष्ट्र का राजकीय खेल अब अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित किया जाता है।

अभिनेता शम्मी कपूर की 1963 में आई फिल्म ‘ब्लफमास्टर’ के गीत ‘गोविंदा आला रे’ में दही हांडी कार्यक्रम को बड़े पर्दे दिखाया गया। भगवान श्रीकृष्ण की अराधना करने वाला यह गीत आज भी बेहद लोकप्रिय है। यह गीत मोहम्मद रफी ने गाया था जबकि इसके बोल राजेन्द्र कृष्णा ने लिखे थे।

‘ब्लफमास्टर’ का निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था।

इसके बाद 1974 में आई फिल्म ‘बदला’ के सुपरहिट गीत ‘‘शोर मच गया शोर’’ में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को दही हांडी फोड़ते हुए दिखाया गया। यह गीत किशोर कुमार ने गाया था जबकि इसका संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी ने दिया था।

महानायक अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया ‘खुद्दार'(1982) फिल्म का गीत ‘मच गया शोर सारी नगरी रे’ महाराष्ट्र के अलावा देश के अन्य हिस्सों में आयोजित होने वाले दही हांडी कार्यक्रमों में आज भी पूरे जोश और उत्साह के साथ बजाया जाता है। यह गीत किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया था जबकि इसे मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखा था और राजेश रोशन ने इसका संगीत दिया था।

वहीं, अभिनेता जैकी श्रॉफ की फिल्म काला बाजार(1989) का गीत ‘आला रे आला गोविंदा आला’ ने भी दही हांडी कार्यक्रमों की लोकप्रियता को बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभाई है। इस गीत में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, फराह नाज़ और किमी काटकर पर्दे पर नजर आते हैं।

‘आला रे आला गोविंदा आला’ को अमित कुमार, शब्बीर कुमार और साधना सरगम ने गाया है जबकि इसके बोल इंदीवर ने लिखे हैं।

इसके अलावा अभिनेता अजय देवगन की फिल्म संग्राम (1993) के गीत ‘जीतेगा वही जिसमें है दम’ ने 90 के दशक में दही हांडी कार्यक्रमों की रौनक बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। इसे कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है।

अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ के गीत ‘चांदी की डाल पर सोने का मोर’ में भी दही हांडी कार्यक्रम को प्रदर्शित किया गया है।

वहीं, मौजूदा दौर में अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओ माई गॉड’ का गीत ‘गो गो गोविंदा’ दही हांडी कार्यक्रमों में युवाओं का उत्साह और जोश बढ़ाता है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)