नागपुर : करंट लगने से एक बच्चे की मौत
नागपुर : करंट लगने से एक बच्चे की मौत
नागपुर, नौ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में घर में टेलीविजन सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) छूने पर करंट लगने से चार वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर को हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरे पन्नासे इलाके में उस वक्त घटी, जब लड़का टेलीविजन पर कार्टून देख रहा था, तभी लड़के ने एसटीबी खींच लिया और उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान उसे करंट लगा और वह बेहोश हो गया।
उसने बताया कि कुछ देर बाद, लड़के के पिता ने उसे फर्श पर बेहोश पड़ा देखा और उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
भाषा साजन देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



