बर्खास्तगी नोटिस मिलने के कुछ दिनों बाद नागपुर में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

बर्खास्तगी नोटिस मिलने के कुछ दिनों बाद नागपुर में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

बर्खास्तगी नोटिस मिलने के कुछ दिनों बाद नागपुर में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या
Modified Date: January 29, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: January 29, 2025 8:46 pm IST

नागपुर, 29 जनवरी (भाषा) सेवा से बर्खास्तगी का नोटिस मिलने के कुछ दिनों बाद एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने नागपुर शहर में ईवीएम रखने वाले स्ट्रांग रूम में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एएसआई रामचंद्र नानाजी रोहनकर (54) ने मंगलवार रात कलमना इलाके के स्ट्रांग रूम में (जहां उनकी ड्यूटी थी) जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

कलमना पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि हुडकेश्वर निवासी रोहनकर की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

 ⁠

पुलिसकर्मी के परिवार ने दावा किया कि 2024 की एक घटना से जुड़ा बर्खास्तगी नोटिस मिलने के बाद वह अवसादग्रस्त था।

उन्होंने बताया कि पिछले साल रोहनकर और हेड कांस्टेबल भूषण रामचंद्र बालखोड़े शहर के एक रेंस्तरा निमजे साओजी भोजनालय में हुए विवाद में शामिल थे। शराब के नशे में उन्होंने रेंस्तरा के मालिक पर हमला किया और घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस उपायुक्त रविंदर कुमार सिंघल ने उन्हें निलंबित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में दोनों को बहाल कर दिया गया और उन्हें ईवीएम स्ट्रांग रूम में ड्यूटी पर लगा दिया गया। हालांकि पिछले हफ्ते जांच के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को नोटिस भेजा गया, जिसमें पूछा गया कि उन्हें सेवा से बर्खास्त क्यों न कर दिया जाए।

पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। रोहनकर के परिवार ने पुलिस को बताया है कि बर्खास्तगी का नोटिस मिलने के बाद से वह अवसादग्रस्त था।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में