Nitin Gadkari: ‘पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार…’, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकारी अधिकारियों को दी तगड़ी सलाह, फाइलें लटकाने पर कह दी ये बड़ी बात

Nitin Gadkari: 'पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार...', केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकारी अधिकारियों को दी तगड़ी सलाह, फाइलें लटकाने पर कह दी ये बड़ी बात

Nitin Gadkari: ‘पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार…’, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकारी अधिकारियों को दी तगड़ी सलाह, फाइलें लटकाने पर कह दी ये बड़ी बात

Nitin Gadkari/Image Source: IBC24

Modified Date: November 9, 2025 / 07:48 pm IST
Published Date: November 9, 2025 7:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नितिन गडकरी ने अधिकारियों को चेताया
  • हंसी-मज़ाक में गडकरी ने किया बड़ा संदेश
  • फाइलों से ज्यादा पत्नी से प्यार मत करो- गडकरी

नागपुर: Nitin Gadkari:  नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी के स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को फाइलें लटका कर न रखने और समय पर निर्णय लेने की सलाह दी। मंच से हसी-मजाक में उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में निर्णय की देरी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती है।

अपनी पत्नी से भी ज्यादा फाइलों से प्यार (Nitin Gadkari news)

गडकरी ने अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ अधिकारी अपनी पत्नी से भी ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं जिसके कारण निर्णय लेने में देरी होती है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि फाइलों को रोकने के बजाय मंजूर या नामंजूर कर निर्णय लें क्योंकि निर्णय में देरी से ठेकेदारों और उद्यमियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। एक उदाहरण साझा करते हुए गडकरी ने बताया कि उन्होंने एक वरिष्ठ अधिकारी से कहा था कि वह अमर प्रेम के साक्षात्कार हैं क्योंकि वह फाइलों के लिए अपनी पत्नी से कई गुना ज्यादा प्रेम करते हैं।

निर्णय में देरी ठेकेदारों और जनता के लिए भारी है (Nitin Gadkari speech)

Nitin Gadkari:  उनके इस तंज के बाद अधिकारी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत फाइलों पर निर्णय लेने की जरूरत समझी। गडकरी ने स्पष्ट किया कि निर्णय में देरी न केवल कामकाज प्रभावित करती है, बल्कि आम जनता और व्यवसायियों के हितों पर भी गंभीर असर डालती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुरानी फाइलों को रोकने के बजाय समयबद्ध निर्णय लेना उनकी जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।