Nitin Gadkari: ‘पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार…’, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकारी अधिकारियों को दी तगड़ी सलाह, फाइलें लटकाने पर कह दी ये बड़ी बात
Nitin Gadkari: 'पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार...', केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकारी अधिकारियों को दी तगड़ी सलाह, फाइलें लटकाने पर कह दी ये बड़ी बात
Nitin Gadkari/Image Source: IBC24
- नितिन गडकरी ने अधिकारियों को चेताया
- हंसी-मज़ाक में गडकरी ने किया बड़ा संदेश
- फाइलों से ज्यादा पत्नी से प्यार मत करो- गडकरी
नागपुर: Nitin Gadkari: नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी के स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को फाइलें लटका कर न रखने और समय पर निर्णय लेने की सलाह दी। मंच से हसी-मजाक में उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में निर्णय की देरी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती है।
अपनी पत्नी से भी ज्यादा फाइलों से प्यार (Nitin Gadkari news)
गडकरी ने अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ अधिकारी अपनी पत्नी से भी ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं जिसके कारण निर्णय लेने में देरी होती है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि फाइलों को रोकने के बजाय मंजूर या नामंजूर कर निर्णय लें क्योंकि निर्णय में देरी से ठेकेदारों और उद्यमियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। एक उदाहरण साझा करते हुए गडकरी ने बताया कि उन्होंने एक वरिष्ठ अधिकारी से कहा था कि वह अमर प्रेम के साक्षात्कार हैं क्योंकि वह फाइलों के लिए अपनी पत्नी से कई गुना ज्यादा प्रेम करते हैं।
📍𝐍𝐚𝐠𝐩𝐮𝐫 | Addressing National Academy of Direct Taxes Foundation Program https://t.co/JX2Z6IuWZG
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 8, 2025
निर्णय में देरी ठेकेदारों और जनता के लिए भारी है (Nitin Gadkari speech)
Nitin Gadkari: उनके इस तंज के बाद अधिकारी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत फाइलों पर निर्णय लेने की जरूरत समझी। गडकरी ने स्पष्ट किया कि निर्णय में देरी न केवल कामकाज प्रभावित करती है, बल्कि आम जनता और व्यवसायियों के हितों पर भी गंभीर असर डालती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुरानी फाइलों को रोकने के बजाय समयबद्ध निर्णय लेना उनकी जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में बिजली बिल में बड़ी राहत! लाखों परिवारों के लिए खुशखबरी, हाफ बिल योजना 200 यूनिट तक बढ़ाने की तैयारी, सीएम ने कह दी ये बड़ी बात
- पुलिस के पहुंचते ही भाग जाता था वीरेंद्र तोमर, ग्वालियर में ऐसे गिरफ्त में आया वांटेड अपराधी, जुलूस के दौरान बेहोश होकर गिरा, पत्नी ने किया हंगामा, देखें वीडियो
- 5 बच्चे पैदा करने के लिए यति की पदयात्रा, 1 लाख हिंदुओं का संकल्प, यति परमानंद गिरी की परिवार विस्तार यात्रा शुरू

Facebook



