औरंगाबाद: Nanded Accident News Today महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक और ऑटोरिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Nanded Accident News Today अधिकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 10 बजे नांदेड़-मुदखेड़ मार्ग पर मुगत गांव के पास हुआ। ट्रक मुदखेड़ से नांदेड़ जा रहा था, जबकि ऑटो उस समय विपरीत दिशा से आ रही थी।
Read More: विधानसभा चुनाव से पहले लगा जोर का झटका, हाईकोर्ट ने विधायक को घोषित किया अयोग्य
अधिकारी ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 37 वर्षीय एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को नांदेड़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पालक मंत्री गिरीश महाजन ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. पीटी जामदाड़े से बात की और उन्हें घायलों को आवश्यक इलाज मुहैया कराने को कहा।
अमित शाह 10 जून को नांदेड़ में रैली को संबोधित…
2 hours ago