इंदौर घटना अपडेट! कुछ ही देर में CM शिवराज पहुंचेंगे इंदौर, घायलों और उनके परिजनों से करेंगे भेंट
CM Shivraj will reach Indore shortly: Indore accident Updates! CM Shivraj will reach Indore shortly, will meet the injured and their families
CM shivraj delhi daura
CM Shivraj will reach Indore shortly : भोपाल। कुछ ही देर में सीएम शिवराज सिंह इंदौर पहुंचेंगे। सीएम शिवराज भोपाल से रवाना हो चुके हैं। सीएम अस्पताल पहुंचकर मंदिर दुर्घटना में घायलों और उनके परिजनों से भेंट करेंगे। घायलों से मुलाकात के बाद घटनास्थल का दौरा भी करेंगे।
अभी तक कुल 34 शव बावड़ी से किए गए बरामद
CM Shivraj will reach Indore shortly : इंदौर के बलेश्वर धाम मंदिर में बावड़ी धसने का मामले में अभी तक 34 शव बावड़ी से बरामद हो चुके है। वहीं दो लोग अब भी लापता है। बावड़ी का पानी खाली करने के बाद पूरी सर्चिंग की जाएगी। अंदर बड़े पत्थर और फरसियां जिन्हें मशीन से तोड़ा जाएगा। पूरी बावड़ी के मलबे को सर्च किया जाएगा। आर्मी, NDRF, SDRF के कुल 150 से ज्यादा जवान रेस्क्यू में लगे।

Facebook



