Nashik News: त्यौहार की खुशी में घर लौट रहे थे, लेकिन मौत बन गई हमसफर…चलती ट्रेन से गिरे तीन युवक, दो की मौके पर मौत…
त्योहारों के मौके पर घर लौटने की हड़बड़ी तीन परिवारों के लिए जीवनभर का ग़म बन गई। मुंबई से रक्सौल जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में सफर कर रहे तीन युवक चलती ट्रेन से गिर गए, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहा है।
Nashik News/ image source: IBC24
- नासिक- चलती ट्रेन से गिरे 3 युवक
- 2 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
- मुंबई से रक्सौल जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस
Nashik News: नासिक: महाराष्ट्र: त्यौहारों के मौके पर घर लौटने की हड़बड़ी तीन परिवारों के लिए जीवनभर का ग़म बन गई। मुंबई से रक्सौल जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में सफर कर रहे तीन युवक चलती ट्रेन से गिर गए, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहा है।
यह दर्दनाक हादसा नासिक के पास उस वक्त हुआ जब ट्रेन तेज़ रफ्तार में थी और डिब्बों में ज़बरदस्त भीड़ थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी युवक ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े थे और अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गए।
त्योहारों पर उमड़ी भीड़ बन रही हादसों की वजह
Nashik News: दिवाली और छठ महापर्व के चलते उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों भारी भीड़ देखी जा रही है। कर्मभूमि एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्वेशन के बिना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। ज्यादातर यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए स्टेशन पर घंटों पहले से लाइन लगाते हैं और कई बार जगह न मिलने पर दरवाजे और गेट पर ही सफर करते हैं।
इसी तरह का कुछ हाल उन तीन युवकों का भी था, जो किसी तरह ट्रेन में चढ़े तो सही, लेकिन जगह न होने के कारण उन्हें गेट के पास ही खड़े रहना पड़ा। ट्रेन की तेज़ रफ्तार और अचानक झटके के कारण उनका संतुलन बिगड़ा और तीनों नीचे गिर पड़े।
मृतकों की पहचान और घायल का इलाज जारी
Nashik News: हादसे के बाद रेलवे और स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दो युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले युवकों के रूप में की गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
इन्हें भी पढ़ें :-
Diwali 2025: दिवाली की रात क्यों नहीं बंद किए जाते दरवाजे? जानिए इसके पीछे की असली वजह?

Facebook



