राकांपा ने रूपाली चाकणकार और युवा नेता सूरज चव्हाण को पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किया

राकांपा ने रूपाली चाकणकार और युवा नेता सूरज चव्हाण को पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किया

राकांपा ने रूपाली चाकणकार और युवा नेता सूरज चव्हाण को पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किया
Modified Date: November 10, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: November 10, 2025 5:48 pm IST

मुंबई, 10 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सोमवार को राज्य महिला आयोग की प्रमुख रूपाली चाकणकर और युवा नेता सूरज चव्हाण को पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किया।

दोनों को हाल के दिनों में अपने आचरण के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दोनों उन 17 प्रवक्ताओं में शामिल हैं जिनकी नियुक्तियों को राकांपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने राज्य भर में बेहतर समन्वय और एकीकृत प्रचार रणनीति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंजूरी दी थी।

 ⁠

पार्टी ने इससे पहले आंतरिक समन्वय और प्रबंधन को बढ़ाने के लिए महासचिव (संगठन) का एक नया पद बनाया था।

इस साल के आरंभ में, सूरज चव्हाण ने राकांपा की युवा शाखा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उससे पहले चव्हाण ने लातूर में छावा संगठन के कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर पिटाई की थी क्योंकि इन कार्यकर्ताओं ने तटकरे के सामने विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की थी।

तब छावा संगठन के कार्यकर्ता तत्कालीन कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इससे पहले एक वीडियो प्रसारित हुआ था जिसमें कथित तौर पर कोकाटे विधानसभा में अपने मोबाइल फोन पर ‘रम्मी’ खेलते हुए नजर आये थे।

चाकणकर ने पिछले महीने फलटन में आत्महत्या करने वाली महिला डॉक्टर के चरित्र को कथित तौर पर बदनाम करने के लिए आलोचना का सामना किया था।

पार्टी अध्यक्ष अजित पवार ने सार्वजनिक रूप से उनके आचरण पर नाराजगी व्यक्त की थी।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में