राकांपा लोकतंत्र में भरोसा करती है : सुप्रिया सुले
राकांपा लोकतंत्र में भरोसा करती है : सुप्रिया सुले
(फाइल फोटो के साथ)
पुणे, 11 जून (भाषा) विपक्ष द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर वंशवाद की राजनीति में संलिप्त होने के आरोप लगाए जाने के बीच बारामती की पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को कहा कि उन्हें गर्व है कि वह शरद पवार की बेटी हैं और राकांपा लोकतंत्र में भरोसा करती है।
उल्लेखनीय है कि सुले को एक दिन पहले ही पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
सुले ने उन खबरों को ‘कयास’ करार देकर खारिज कर दिया कि पार्टी में उनका कद बढ़ने से उनके चचेरे भाई व पार्टी नेता अजित पवार असहज हैं।
शरद पवार ने शनिवार को प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को राकांपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया और एक तरह से अजित पवार को किनारे कर दिया जो अपने बागी रुख के लिए जाने जाते हैं। पवार की यह घोषणा पीढ़ीगत बदलाव का संकेत है।
सुले रविवार को पुणे में थीं और जब उनसे राकांपा के वंशवाद की राजनीति में संलिप्त होने के विपक्ष के आरोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, यहां वंशवाद की राजनीति है और मैं इस तथ्य से गौरवान्वित महसूस करती हूं कि मैं शरद पवार और प्रतिभा पवार की बेटी हूं। मुझे संसद रत्न सम्मान इसलिए नहीं मिला कि मैं शरद पवार की बेटी हूं बल्कि संसद में मेरे द्वारा किए गए काम की वजह से मिला।
उन्होंने कहा कि जो मेरी ओर अपनी उंगली दिखाते हैं उन्हें समझना चाहिए कि बाकी उंगलियां उन्हीं को इंगित करती है। लोगों को बोलने दें।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को राकांपा पर वंशवाद की राजनीति को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया था।
शिंदे ने श्रीनगर में कहा, ‘‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि जिस तरह से शिवसेना में उद्धव (ठाकरे) जी खुद मुख्यमंत्री बने और बेटे को मंत्री बनाया, उसी तरह राकांपा में भी हो रहा है।’’
राकांपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनके प्रति आस्था प्रदर्शित के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सुले ने कहा, ‘‘(कार्यकारी अध्यक्ष पद पर)नियुक्ति के बाद मैं प्रफुल्लभाई (पटेल) और शरद पवार को रिपोर्ट करूंगी।’’
उन्होंने कहा कि राकांपा ऐसी पार्टी है जो लोकतंत्र में भरोसा करती है यह कॉरपोरेट कार्यालय की तरह नहीं है।
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook



