राकांपा नेता चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे :तटकरे

राकांपा नेता चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे :तटकरे

राकांपा नेता चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे :तटकरे
Modified Date: December 19, 2025 / 07:33 pm IST
Published Date: December 19, 2025 7:33 pm IST

मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के नेता, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर 29 महानगर पालिकाओं के 15 जनवरी को होने वाले चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में सत्तारूढ़ महायुति के मुख्य घटक दल हैं।

तटकरे ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने 15 जनवरी को होने वाले चुनावों के लिए शहरी क्षेत्रों में राकांपा की तैयारियों की समीक्षा की है और इस संबंध में वह उपमुख्यमंत्री पवार से भी परामर्श करेंगे।

 ⁠

तटकरे ने कहा, ‘‘महायुति गठबंधन की मजबूती के लिए रणनीति पर चर्चा के मकसद से हम जल्द ही मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात करेंगे। महायुति को एकजुट रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।’’

तटकरे ने स्वीकार किया कि भाजपा और शिवसेना कई नगर निकायों में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत कर रही है।

भाषा

यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में