बजट सत्र में हुआ शामिल 4 महीने का बच्चा, गोद में लेकर पहुंची राकांपा विधायक

Bacche ko lekr vidhansabha pahunchi Saroj Ahire महाराष्ट्र : बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए चार माह के बेटे के साथ विधानसभा पहुंची राकांपा विधायक

Edited By :  
Modified Date: February 27, 2023 / 02:57 PM IST
,
Published Date: February 27, 2023 1:50 pm IST
बजट सत्र में हुआ शामिल 4 महीने का बच्चा, गोद में लेकर पहुंची राकांपा विधायक

Bacche ko lekr vidhansabha pahunchi Saroj Ahire: मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की विधायक सरोज अहिरे ने सोमवार को उस समय लोगों का ध्यान खींचा, जब वह मुंबई में महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए अपने चार महीने के बेटे को साथ लेकर सदन पहुंचीं। पिछले साल दिसंबर में नागपुर में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान भी अहिरे अपने बेटे को साथ लेकर पहुंची थीं। विधान भवन के एक अधिकारी ने कहा, “विधान भवन में एक हिरकानी इकाई है, जिसका इस्तेमाल महिलाएं अपने शिशु को स्तनपान कराने के लिए कर सकती हैं। प्रावधान सभी कामकाजी महिलाओं के लिए है।”

Bacche ko lekr vidhansabha pahunchi Saroj Ahire: हालांकि, अहिरे ने एक हिरकानी कक्ष में धूल मिट्टी होने की शिकायत की। उन्होंने विधानमंडल परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मुझे उम्मीद है कि अधिकारी इन कक्षों की सफाई सुनिश्चित करेंगे।” इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक जयकुमार गोरे बजट सत्र में शामिल होने के लिए वॉकर के सहारे विधान भवन पहुंचे। वह दिसंबर 2022 में एक कार हादसे में घायल हो गए थे। अतीत में महाराष्ट्र के तत्कलीन वित्त मंत्री जयंत पाटिल सदन में व्हीलचेयर पर बैठकर बजट पेश कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! पूर्व विधायक ने थामा बहुजन समाज पार्टी का हाथ

ये भी पढ़ें- अमेरिका से लौटी एक्ट्रेस राखी सावंत के सपोर्ट में उतरीं, आदिल को लेकर कही ये बड़ी बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें