Balveer Dandotia joined BSP
Balveer Dandotia joined BSP: ग्वालियर। इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव को लिए कुछ ही महीने बाकी है लेकिन इससे पहले नेतओं का दल-बदल करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में ग्वालियर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस के पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है।
Balveer Dandotia joined BSP: पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया ने आज बहुजन पार्टी की सदस्यता ली। बहुजन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामकांत पिप्पल ने दंडोतिया को पार्टी की सदस्यता दिलाई। गौरतलब है कि साल 2013 में बलवीर दंडोतिया दिमनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रह चुके है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका से लौटी एक्ट्रेस राखी सावंत के सपोर्ट में उतरीं, आदिल को लेकर कही ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें- आज से शुरू हुआ मध्य प्रदेश का बजट सत्र, जानें राज्यपाल के अभिभाषण की बड़ी बातें