गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: शिंदे

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: शिंदे

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: शिंदे
Modified Date: December 19, 2025 / 09:55 pm IST
Published Date: December 19, 2025 9:55 pm IST

पुणे, 19 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि आगामी नगर निगम चुनावों में उनकी पार्टी और अजित पवार के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ राकांपा ने एक-दूसरे को गठबंधन का कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है।

राज्य में बृहन्मुंबई महा नगरपालिका (बीएमसी) समेत 29 नगर निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे, जबकि मतगणना उसके अगले दिन होगी।

पिछले कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) और अजित पवार की राकांपा, दोनों गुट स्थानीय निकाय चुनावों के लिए गठबंधन कर सकते हैं।

 ⁠

राकांपा (एसपी), शिवसेना (उबाठा) और कांग्रेस के साथ महा विकास आघाडी (एमवीए) के तहत विपक्ष में है, जबकि राकांपा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है।

शशिकांत शिंदे ने शहर में स्थित राकांपा (एसपी) कार्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा, ‘‘आज पुणे में हमारी पार्टी की बैठक में चुनाव उम्मीदवार और पदाधिकारी शामिल हुए। पुणे में निकाय चुनाव के लिए कुल 277 लोगों ने आवेदन किया है। पिछले कुछ दिनों से राकांपा के दोनों गुटों के बीच संभावित गठबंधन की चर्चा की जा रही है। लेकिन अब भी राकांपा (एसपी) महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए बातचीत कर रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) समेत नए सहयोगी भी साथ आने को तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा, “कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अब भी चर्चा जारी है। हर किसी को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है। फिलहाल एमवीए के साथ चर्चा चल रही है। कल तक कोर कमेटी इस पर चर्चा करेगी। जल्द ही निर्णय की घोषणा की जाएगी।’’

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में