पुणे में पुलिसकर्मी पर हमले के विरोध में राकांपा (शरद चंद्र पवार) के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन |

पुणे में पुलिसकर्मी पर हमले के विरोध में राकांपा (शरद चंद्र पवार) के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

पुणे में पुलिसकर्मी पर हमले के विरोध में राकांपा (शरद चंद्र पवार) के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

पुणे में पुलिसकर्मी पर हमले के विरोध में राकांपा (शरद चंद्र पवार) के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
Modified Date: August 26, 2024 / 02:36 pm IST
Published Date: August 26, 2024 2:36 pm IST

पुणे, 26 अगस्त (भाषा) पुणे में एक पुलिसकर्मी पर एक धारदार हथियार (हंसिया) से हमले के मद्देनजर राकांपा (शरद चंद्र पवार) ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की। राकांपा (शरद चंद्र पवार) ने दावा किया कि शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है।

पुणे के हडपसर इलाके में एक सहायक पुलिस निरीक्षक रत्नाकर गायकवाड़ पर उस समय धारदार हथियार (कोयता) से हमला किया गया जब वह एक व्यक्ति और कुछ लोगों के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) की पुणे शहर इकाई के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

पार्टी की शहर इकाई के प्रमुख प्रशांत जगताप ने आरोप लगाया, ‘हम मांग करते हैं कि फडणवीस राज्य के गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दें। जब भी वह राज्य के गृहमंत्री या मुख्यमंत्री होते हैं, अपराध बढ़ जाते हैं। पुणे जैसे शहरों में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए जाते हैं। अपराध इसलिए बढ़े हैं क्योंकि गुंडे जो तड़ीपार हैं, वे फडणवीस के काफिले में हैं।’

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी पर हमला दिखाता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पुलिस अधिकारी पर हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘पुलिस को अपनी शक्ति का इस्तेमाल करने की जरूरत है। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना उनका मुख्य काम है।’

भाषा अमित मनीषा

मनीषा

लेखक के बारे में