IBC24 Mind Summit: कब शुरू होगा महतारी वंदन योजना के लिए दोबारा आवेदन? मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े में IBC24 के मंच से किया बड़ा खुलासा, जानकर नवविवाहित महिलाएं हो जाएंगी खुश
ब शुरू होगा महतारी वंदन योजना के लिए दोबारा आवेदन? Mahtari Vandana Yojana Latest News: Application will start again soon
- महतारी वंदन योजना का पोर्टल फिर खुलेगा
- साय सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण पर फोकस में
रायपुरः Mahtari Vandana Yojana Latest News मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 ने शनिवार को ‘माइंड समिट’ कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के जरिए सरकार के मंत्रियों और विधायकों से साय सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर सवाल किया गया। इसके साथ आने वाले तीन साल पर विकास के रोडमैप पर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी शामिल हुई। इस दौरान मंत्री राजवाड़े ने कई अहम मुद्दे को लेकर अपनी बात रखीं।
Mahtari Vandana Yojana Latest News महतारी वंदन योजना के दोबारा आवेदन को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि हमारी सरकार इस बात पर अडिग है कि दोबारा पोर्टल खुलेगी। जो छूटी हुई महिलाएं हैं, जो नवविवाहित महिलाएं हैं, उनको भी महतारी मंदन योजना का लाभ आने वाले समय में मिलने वाला है।
महतारी वंदन योजना की राशि बढ़ेगी?
कार्यक्रम के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से पूछा गया कि भाजपा शासित दूसरे राज्यों में महिलाओं से संबंधित योजनाओं की राशि ज्यादा है। इसकी तुलना में छत्तीसगढ़ में राशि कम है। इस पर मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार चुनाव के समय में घोषणा की थी कि हम ₹1000 देंगे। आने वाले समय में यह पैसा बढ़ सकता है।

Facebook



