सुनेत्रा के कैबिनेट में शामिल होने के निर्णय को लेकर राकांपा (एसपी) से परामर्श नहीं किया गया:सूत्र

सुनेत्रा के कैबिनेट में शामिल होने के निर्णय को लेकर राकांपा (एसपी) से परामर्श नहीं किया गया:सूत्र

सुनेत्रा के कैबिनेट में शामिल होने के निर्णय को लेकर राकांपा (एसपी) से परामर्श नहीं किया गया:सूत्र
Modified Date: January 31, 2026 / 12:44 am IST
Published Date: January 31, 2026 12:44 am IST

पुणे, 30 जनवरी (भाषा) राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार शुक्रवार शाम पुणे से मुंबई के लिए रवाना हो गईं, जहां उनके शनिवार को अपने दिवंगत पति और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार की जगह महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि बुधवार को बारामती में एक विमान हादसे में अजित पवार के निधन के बाद राकांपा के दोनों गुटों के आसन्न विलय को लेकर चर्चाएं भले ही तेज हो गई थीं, लेकिन सुनेत्रा के राज्य मंत्रिमंडल में शामिल के फैसले में बारे में शरद पवार के परिवार के सदस्यों या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार)के नेताओं को कोई जानकारी नहीं थी, न ही उनसे इस सिलसिले में कोई परामर्श किया गया।

एक सूत्र के मुताबिक, ‘‘राकांपा (शरद चंद्र पवार) नेतृत्व और शरद पवार के परिवार के सदस्यों को सुनेत्रा की योजनाओं के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी।”

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं। उन्हें शनिवार को मुंबई में होने वाली एक अहम बैठक में राकांपा विधायक दल की नेता के रूप में चुना जाएगा, जिसके बाद उनके उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना है।

साल 2024 में चुनावी राजनीति में कदम रखने वाली सुनेत्रा पवार राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री हो सकती हैं।

भाषा पारुल अमित

अमित


लेखक के बारे में