राकांपा (एसपी) कार्यकर्ताओं ने पुणे में मेट्रो स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया, परिचालन बाधित किया |

राकांपा (एसपी) कार्यकर्ताओं ने पुणे में मेट्रो स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया, परिचालन बाधित किया

राकांपा (एसपी) कार्यकर्ताओं ने पुणे में मेट्रो स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया, परिचालन बाधित किया

राकांपा (एसपी) कार्यकर्ताओं ने पुणे में मेट्रो स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया, परिचालन बाधित किया
Modified Date: March 9, 2025 / 04:53 pm IST
Published Date: March 9, 2025 4:53 pm IST

पुणे, नौ मार्च (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ पुणे के मेट्रो स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया और परिचालन को बाधित कर दिया।

प्रदर्शनकारी दोपहर करीब डेढ़ बजे पुणे नगर निगम (पीएमसी) मेट्रो स्टेशन पर एकत्र हुए, नारे लगाए और पटरियों पर आ गए।

प्रदर्शनकारियों ने अन्य मांगों के अलावा नौकरियां, विद्यालयों और महाविद्यालयों में मुफ्त शिक्षा और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां मुहैया कराने की मांग की।

बताया गया कि कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल की बोतल भी ले रखी थी और आत्मदाह की धमकी दी थी।

पुलिस ने हस्तक्षेप के बाद कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे के बाद अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

लेखक के बारे में