महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा और शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी राकांपा :अजित पवार
महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा और शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी राकांपा :अजित पवार
मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) आगामी विधानसभा चुनाव सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के साथ मिलकर ‘महायुति’ के बैनर तले लड़ेगी।
पवार ने कहा कि उनकी पार्टी का सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होने का सवाल ही नहीं उठता।
राकांपा प्रमुख ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में लोकसभा चुनाव के दौरान बारामती से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को राकांपा-शरदचंद्र पवार पार्टी से सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ खड़ा करने के कदम पर भी खेद जताया।
महायुति सहयोगियों के साथ मिलकर राज्य चुनाव लड़ने के पवार के बयान के बाद शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी ने दावा किया कि भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, राकांपा को सत्तारूढ़ गठबंधन से बाहर करने के लिए व्यवस्थित तरीके से काम कर रही है।
पवार ने कहा, “हम महायुति को फिर से सत्ता में लाने के लिए मैदान में उतरेंगे।”
उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करना चाहते हैं।
लोकसभा चुनावों के दौरान महाराष्ट्र में भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन और आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की राजनीतिक उपयोगिता पर चर्चा कई बार सामने आ चुकी है।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव नवंबर और दिसंबर में हो सकता है।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज

Facebook



