5 हजार से अधिक प्रसव करा चुकी नर्स खुद बच्चे को जन्म देने के बाद छोड़ गई दुनिया, डॉक्टर, नर्सों में शोक

पांच हजार महिलाओं की प्रसव के दौरान मदद करने वाली एक नर्स की खुद के प्रसव के बाद उत्पन्न जटिलताओं के कारण मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2021 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में लगभग पांच हजार महिलाओं की प्रसव के दौरान मदद करने वाली एक नर्स की खुद के प्रसव के बाद उत्पन्न जटिलताओं के कारण मौत हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : सैमसंग मोबाइल सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर

उन्होंने बताया कि ज्योति गवली (38) ने दो नवंबर को हिंगोली सिविल अस्पताल में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था और रविवार को पड़ोसी नांदेड़ जिले के एक निजी अस्पताल में निमोनिया और अन्य जटिलताओं के कारण उसकी मौत हो गई।

हिंगोली सिविल अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल कदम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ वह हिंगोली सिविल अस्पताल के ‘प्रसव कक्ष’ में तैनात थीं। गर्भावस्था के अंतिम दिन तक उन्होंने काम किया और फिर प्रसव के लिए गईं। वह बच्चे के जन्म के बाद मातृत्व अवकाश पर जाने वाली थीं।’’

यह भी पढ़ें : धान खरीदी में 15 क्विंटल का लिमिट खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन तैयारी में BJP, किसान मोर्चा की बैठक 17 नवम्बर को

उन्होंने बताया कि गवली पिछले दो साल से अस्पताल में काम कर रही थीं और इससे पहले तीन साल तक दो अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में काम कर चुकी थीं।

अधिकारी ने कहा कि दो नवंबर को उन्होंने बच्चे को जन्म दिया और उसी दिन ही स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्हें नांदेड़ के एक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। निमोनिया होने के बाद उन्हें वहीं एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह वेंटिलेटर पर थीं।

यह भी पढ़ें :  कवर्धा में जिस जगह पर झंडे को लेकर हुआ था विवाद, अब वहीं पर लहराएगा 119 फीट ऊंचा भगवा ध्वज, प्रशासन कर रही तैयारी

उन्होंने कहा, ‘‘ रविवार को उनकी मौत हो गई। हमारे केन्द्र में प्रसव के प्रतिदिन लगभग 15 मामले आते हैं। उन्होंने लगभग पांच वर्षों की अपनी सेवा अवधि के दौरान निश्चित रूप से प्रसव के लगभग 5,000 मामलों में मदद की होगी।’

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशनों की छतों पर खुलेंगे रेस्टारेंट और गेम जोन, इस स्टेशन से होगी शुरुआत, रेलवे की आय में होगी वृद्धि