कवर्धा में जिस जगह पर झंडे को लेकर हुआ था विवाद, अब वहीं पर लहराएगा 119 फीट ऊंचा भगवा ध्वज, प्रशासन कर रही तैयारी

119 feet high saffron flag will be hoisted in Kawardha

Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: November 15, 2021 11:36 pm IST

कवर्धा : जिले में झंडे को लेकर हुए विवाद के बाद अब विवादित जगह के पास ही 119 फीट ऊंचा भगवा ध्वज लहराएगा। प्रशासन ने इसके लिए जगह का चयन कर लिया है। साथ ही तहसील ऑफिस से दावा आपत्ति भी मंगाई गई है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो 10 दिसंबर को देशभर के साधु-संतों की मौजूदगी में 119 फीट ऊंचा भगवा ध्वज लगाया जाएगा।

read more : रेलवे स्टेशनों की छतों पर खुलेंगे रेस्टारेंट और गेम जोन, इस स्टेशन से होगी शुरुआत, रेलवे की आय में होगी वृद्धि

आपको बता दें कि दो पक्षों में विवाद के बाद शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने विवाद वाले स्थल के पास ही 119 फीट ऊंचा भगवा ध्वज लगाने की घोषणा की थी। जिसके लिए श्रीशंकराचार्य जन कल्याण न्यास संस्था ने इसके लिए कवर्धा के लोहारा मार्ग में जिला प्रशासन से 100 वर्गफीट जमीन की मांग की है। संस्था की मांग पर जिला प्रशासन ने जमीन तय कर लिया है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।