धान खरीदी में 15 क्विंटल का लिमिट खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी में BJP, किसान मोर्चा की बैठक 17 नवम्बर को

BJP in preparation for the demand to end the limit of 15 quintals in paddy procurement

धान खरीदी में 15 क्विंटल का लिमिट खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी में BJP, किसान मोर्चा की बैठक 17 नवम्बर को
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: November 16, 2021 12:02 am IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में 15 क्विंटल का लिमिट खत्म करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ बीजेपी बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है। एक दिसम्बर के पहले प्रदेश से लेकर मण्डल स्तर तक भाजपा किसानों के साथ धरना, प्रदर्शन, आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है। इसको लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की एक बैठक 17 नवम्बर को होगी।

read more : THE नमो-शिवाय शो | जनजातीय गौरव दिवस |

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की उपस्थिति में होने वाली इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी। भारतीय जनता पार्टी पिछले कुछ दिनों से एक नवंबर की बजाए एक दिसंबर से धान किए जाने के विरोध में सरकार पर हमलावर है।

 ⁠

read more :  MMC पर निर्णायक प्रहार | लाल गैंग का बचना मुश्किल ! 

धान खरीदी की लिमिट बढ़ाए जाने की मांग के संबंध में खाद्य मंत्री अमर भगत का कहना है कि भाजपा के नेताओं को छत्तीसगढ़ सरकार का किसानों का धान 2800 रुपए क्विंटल में खरीदना रास नहीं आ रहा है। यही वजह है कि वह धान खरीदी में व्यवधान उत्पन्न करना चाह रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी चाहे कितनी भी कोशिश कर ले हम अपने वादे के अनुसार किसानों का धान खरीदेंगे और इसमें कोई व्यवधान नहीं आएगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।