टिकट खिड़की पर फिल्मों की सफलता का नया मानक 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए: सलमान

टिकट खिड़की पर फिल्मों की सफलता का नया मानक 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए: सलमान

टिकट खिड़की पर फिल्मों की सफलता का नया मानक 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए: सलमान
Modified Date: September 21, 2023 / 11:36 pm IST
Published Date: September 21, 2023 11:36 pm IST

मुंबई, 21 सितंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि फिल्मों के लिए ‘100 करोड़ रुपये का क्लब’ पुरानी बात हो गई है और अब टिकट खिड़की पर सफलता के लिए नया मानक (बेंचमार्क) 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए।

खान (57) ने गिप्पी ग्रेवाल नीत पंजाबी फिल्म ‘मौजा ही मौजा’ का ट्रेलर लॉन्च करने के मौके पर यह बयान दिया।

खान ने संवाददाताओं से कहा,”100 करोड़ रुपये का आंकड़ा बहुत पीछे रह गया है। पंजाबी, हिंदी या कोई भी फिल्म इंडस्ट्री हो, फिल्में 400-600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर रही हैं। यहां तक मराठी फिल्में इतनी कमाई कर रही हैं।”

 ⁠

उन्होंने कहा,”फिल्मे देखने के लिए जनता थिएटर में एक बार फिर लौट रही है। मुझे लगता है कि 100 करोड़ रुपये कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे लगता है अब फिल्मों की कमाई का मानक 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए।”

भाषा अभिषेक संतोष

संतोष


लेखक के बारे में