एमवीए घटकों के बीच पुणे एवं भंडारा-गोंदिया सीट की अदला-बदली की खबर महज अफवाह : अजित पवार

एमवीए घटकों के बीच पुणे एवं भंडारा-गोंदिया सीट की अदला-बदली की खबर महज अफवाह : अजित पवार

  •  
  • Publish Date - June 3, 2023 / 08:02 PM IST,
    Updated On - June 3, 2023 / 08:02 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

नागपुर, तीन जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने 2024 के चुनावों में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटकों के बीच पुणे तथा भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट की अदला-बदली की खबर को शनिवार को अफवाह बताकर खारिज कर दिया।

उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन सीट का जायजा लिया जा रहा है।

पारंपरिक रूप से कांग्रेस पुणे लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ती रही है जबकि राकांपा 2009 से भंडारा-गोंदिया सीट पर चार बार चुनाव लड़ चुकी है। वर्ष 2019 में भाजपा ने राकांपा प्रत्याशी को हराकर भंडारा गोंदिया सीट जीती थी। भाजपा ने पुणे लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था।

जब पवार से पूछा गया कि क्या पुणे और भंडारा गोंदिया सीट का एमवीए के घटकों – शिवसेना (यूबीटी), राकांपा और कांग्रेस के बीच अदला-बदली होगी तब उन्होंने कहा, ‘‘ये अफवाह हैं। हम (राजनीतिक हालात का) जायजा ले रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तीनों दल आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने के इच्छुक हैं।’’

अगले आम चुनाव में सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर सवाल पूछे जाने पर पवार ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस अपनी तरफ से सीट की समीक्षा कर रही हैं तथा राकांपा ने भी कुछ निर्वाचन क्षेत्रों की समीक्षा की है।

उन्होंने कहा, ‘‘बाकी सीटों का जायजा देने के लिए रविवार को हम पुणे में बैठक करने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि एमवीए घटकों ने सकारात्मक रुख अपनाया है और वे जरूरत के हिसाब से अपना कदम आगे या पीछे लेने के लिए तैयार हैं।

अपनी पार्टी में कथित रूप से नाराज बतायी जा रहीं भाजपा नेता पंकजा मुंडे के बारे में जब यह सवाल किया गया कि क्या राकांपा में उनका स्वागत किया जाएगा , तब उन्होंने कहा कि यह भाजपा का अंदरुनी मामला है।

उन्होंने कहा, ‘‘वह (पंकजा) भाजपा की बड़ी नेता हैं और उनका बयान उनकी पार्टी का अंदरुनी मामला है। इस (विषय) पर टिप्पणी करना हमारे लिए उचित नहीं है।’’

एक कार्यक्रम में मुंडे ने कहा था कि उनका ताल्लुक भाजपा से है लेकिन भाजपा का ताल्लुक उनसे नहीं है।

दिवंगत वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे 2019 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद सुर्खियों से दूर हैं। जब भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस 2014-2019 के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तब वह उनकी मंत्रिमंडल की सदस्य थीं। पंकजा मुंडे की बहन प्रीतम मुंडे महाराष्ट्र के बीड़ से सांसद हैं।

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं।

भाषा राजकुमार शफीक

शफीक