एनएचएसआरसीएल ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में बड़ी उपलब्धि हासिल की

एनएचएसआरसीएल ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में बड़ी उपलब्धि हासिल की

एनएचएसआरसीएल ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में बड़ी उपलब्धि हासिल की
Modified Date: September 7, 2025 / 09:27 pm IST
Published Date: September 7, 2025 9:27 pm IST

पालघर, सात सितंबर (भाषा) भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए एक महत्वपूर्ण प्रगति में एनएचएसआरसीएल ने मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के महाराष्ट्र खंड में पहले ‘फुल-स्पैन प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट (पीएससी) बॉक्स गर्डर’ की सफलतापूर्वक शुरुआत की है।

इसकी शुरुआत छह सितंबर को पालघर जिले के दहानु के सखारे गांव में की गई, जो गलियारे के 156 किलोमीटर लंबे महाराष्ट्र खंड के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने कहा कि उसने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के महाराष्ट्र खंड में ‘फुल स्पैन लॉन्चिंग गैन्ट्री’ (एफएसएलजी) के माध्यम से 40 मीटर लंबाई के पहले ‘फुल स्पैन प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट (पीएससी) बॉक्स गर्डर’ की सफलतापूर्वक शुरुआत की है।

 ⁠

बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का महाराष्ट्र खंड 156 किलोमीटर लंबा है, जिसमें गुजरात सीमा के पास शिलफाटा और ज़रोली गाँव के बीच 135 किलोमीटर का ‘एलिवेटेड अलाइनमेंट’ भी शामिल है। इसका निर्माण 2,575 ‘फुल-स्पैन गर्डर’ का उपयोग करके किया जा रहा है, जिनमें से प्रत्येक 40 मीटर लंबा और लगभग 970 मीट्रिक टन भारी है, जो भारत में अपनी तरह का सबसे भारी गर्डर है।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश


लेखक के बारे में