भूख हड़ताल पर बैठे ओबीसी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया
भूख हड़ताल पर बैठे ओबीसी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया
चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 22 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 12 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे रवींद्र टोंगे को तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की छात्र इकाई के जिला प्रमुख टोंगे की मांग है कि आरक्षण के लिए मराठा समुदाय को ओबीसी में शामिल न किया जाए।
उनकी अन्य मांगों में ओबीसी छात्रों के लिए छात्रावास सुविधाओं का प्रावधान शामिल है।
इन मांगों को लेकर ओबीसी नेता राज्य में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि टोंगे का रक्तचाप और शर्करा का स्तर काफी कम होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के महासचिव सचिन राजुरकर ने कहा कि अस्पताल में भी उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।
भाषा खारी दिलीप
दिलीप

Facebook



