पुणे में मिनी बस खाई में गिरी, एक की मौत, चार जख्मी
पुणे में मिनी बस खाई में गिरी, एक की मौत, चार जख्मी
पुणे, आठ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक मिनी बस के 60 फुट गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर भोर-महाद रोड पर वरंधा घाट पर शनिवार-रविवार की देर रात करीब दो बजे हुई।
शनिवार रात 11 बजे पुणे के स्वारगेट से रवाना हुई निजी बस में करीब 10 लोग सवार थे। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वे रत्नागिरी जिले के चिपलून जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि बस जब वरंधा घाट के पास पहुंची, तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद बस खाई में गिर गई।
अधिकारी ने बताया कि पांच लोग जख्मी हो गए और घायलों में शामिल बस चालक की बाद में मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृत बस चालक की पहचान अजिंक्य संजय कोलटे के तौर पर हुई है।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप

Facebook



