ठाणे में मोटरसाइकिल-ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
ठाणे में मोटरसाइकिल-ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
ठाणे, 14 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 29 वर्षीय व्यक्ति की मौत उस समय हो गई जब उसकी मोटरसाइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी और उसे अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस भारी यातायात जाम में फंस गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार देर शाम भिवंडी क्षेत्र के निंबावली नाका के पास हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान इंजीनियर विनोद पाटिल के रूप में हुई है, जो वशिंद स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे। वह मोटरसाइकिल से कसहेली गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
भिवंडी तालुका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर लगने के बाद पाटिल नीचे गिर गए और ट्रक के नीचे आ गए। हादसे के वक्त उन्होंने हेलमेट पहन रखा था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पाटिल को ट्रक के नीचे से निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया लेकिन एंबुलेंस ठाणे-भिवंडी मार्ग पर भारी जाम में फंस गई और रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। चालक फरार है और उसकी तलाश जारी है।
भाषा
राखी मनीषा
मनीषा

Facebook



