'Paan Singh Tomar' screenwriter Sanjay Chauhan passes away

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, ‘पान सिंह तोमर’ जैसी इन फिल्मों के लेखक का निधन

दास ने पीटीआई-भाषा को बताया कि “लीवर सिरोसिस” से पीड़ित 61 वर्षीय पटकथा लेखक का बृहस्पतिवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।

Edited By :   Modified Date:  January 13, 2023 / 02:23 PM IST, Published Date : January 13, 2023/1:56 pm IST

‘Paan Singh Tomar’ screenwriter Sanjay Chauhan passes away

मुंबई, 13 जनवरी । ‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी फिल्मों के पटकथा लेखक संजय चौहान का निधन हो गया। उनके दोस्त और फिल्म निर्माता अविनाश दास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दास ने पीटीआई-भाषा को बताया कि “लीवर सिरोसिस” से पीड़ित 61 वर्षीय पटकथा लेखक का बृहस्पतिवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।

दास ने बताया, “कल रात 11.30 बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया । उन्हें पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था और “लीवर सिरोसिस” के कारण वेंटीलेटर पर थे।”

read more:  स्कूल में बच्ची के साथ अश्लील हरकत का मामला। विरोध में सड़क पर उतरे युवा, शहर कराया बंद

चौहान के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी हैं। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया।

चौहान ने 1990 के दशक में सोनी टीवी के क्राइम ड्रामा शो “भंवर” के साथ एक लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया था। वह पहले नई दिल्ली में एक पत्रकार थे।

read more:  महाराष्ट्र : ऑनलाइन जालसाज ने नौकरी का झांसा दे कर महिला से पांच लाख रुपये ठगे

इसके बाद उन्होंने सुधीर मिश्रा की हिट फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के लिए संवाद लिखे, जो 2003 में रिलीज हुई थी।

उन्होंने ‘धूप’, ‘से सलाम इंडिया’, ‘राइट या रोंग’ और ‘आई एम कलाम’ जैसी फिल्मों के लिए भी लेखन कार्य किया था।