नासिक के डिंडोरी में विस्फोट जैसी आवाज से दहशत, एसपी ने बताया कि लड़ाकू विमान की ध्वनि थी

नासिक के डिंडोरी में विस्फोट जैसी आवाज से दहशत, एसपी ने बताया कि लड़ाकू विमान की ध्वनि थी

नासिक के डिंडोरी में विस्फोट जैसी आवाज से दहशत, एसपी ने बताया कि लड़ाकू विमान की ध्वनि थी
Modified Date: August 14, 2025 / 05:03 pm IST
Published Date: August 14, 2025 5:03 pm IST

नासिक, 14 अगस्त (भाषा) नासिक के डिंडोरी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक ‘विस्फोट जैसी’ आवाज सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि बाद में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आवाज सुखोई लड़ाकू विमान से आई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्वाह्न 11:20 बजे 25 किलोमीटर के दायरे में सुनाई देने वाली इस आवाज से कुछ घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।

पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई और विस्तृत जानकारी ली गई। यह आवाज एक सुखोई लड़ाकू विमान की थी। नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोई अप्रिय घटना घटी है।’’

 ⁠

डिंडोरी के तहसीलदार मुकेश कांबले ने कहा कि इलाके के अधिकारियों को यह जांच कर पता लगाने के लिए कहा गया है कि इस घटना में किसी संपत्ति का नुकसान तो नहीं हुआ।

कांबले ने कहा कि जिला प्रशासन तक इस तरह के किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं पहुंची है।

लड़ाकू विमान कई तरह की आवाजें निकालते हैं जिन्हें अक्सर तीव्रता के आधार पर अलग-अलग तरह से पुकारा जाता है।

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में