मुंबई में तीन मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढहा, कोई हताहत नहीं
मुंबई में तीन मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढहा, कोई हताहत नहीं
मुंबई, 25 जून (भाषा) मुंबई के घाटकोपर इलाके में रविवार सुबह तीन मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढह गया। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, कुछ लोग इमारत में फंसे हैं और बचाव अभियान जारी है।
उन्होंने बताया कि मुंबई और आसपास के इलाकों में शनिवार से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे उपनगरीय घाटकोपर में राजावाड़ी कॉलोनी के चित्तरंजन नगर में स्थित इमारत का एक हिस्सा सुबह करीब साढ़े नौ बजे ढह गया।
अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग, पुलिस और नगर निकाय कर्मी मौके पर पहुंचे।
इससे पहले शनिवार को मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण नाले में बहने से दो लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर यातायात बाधित होने, पेड़ गिरने और शार्ट सर्किट की घटनाएं सामने आई हैं।
भाषा साजन प्रशांत
प्रशांत

Facebook



