‘पठान’ ने दुनियाभर में 729 करोड़ रुपये की कमाई की

‘पठान’ ने दुनियाभर में 729 करोड़ रुपये की कमाई की

‘पठान’ ने दुनियाभर में 729 करोड़ रुपये की कमाई की
Modified Date: February 4, 2023 / 09:04 pm IST
Published Date: February 4, 2023 9:04 pm IST

मुंबई, चार फरवरी (भाषा) सुपरस्टार शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘पठान’ ने दस दिनों में दुनियाभर में 729 करोड़ रुपये की कमाई की है।

यश राज फिल्म्स (‍वाईआरएफ) के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारत में (हिंदी में 13.50 करोड़ रुपये, डब वर्जन से 50 लाख रुपये) 14 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसने देश में दस दिनों में कुल 453 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

फिल्म ने विदेश में अब तक 276 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके बाद इसने दुनियाभर में कुल 729 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

 ⁠

स्टूडियो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘पठान’ दुनिया भर में केवल 10 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में